Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा का दबदबा बरकरार, फिर बने टॉप ऑलराउंडर

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में इस वक्त तीन अलग-अलग सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच जहां टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज चल रही है। इन सीरीज का असर आईसीसी की ताजा टेस्ट और वनडे रैंकिंग में देखने को मिला है।

टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में बाबर आजम को बड़ा फायदा हुआ है और वह तीन स्थान की छलांग के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर बरकरार हैं। ऑलराउंडर की रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा फिर से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

बल्लेबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है। रोहित अब एक पायदान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर चले गए हैं। वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष 10 में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके हमवतन रासी वान डेर डुसेन को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह अब छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं।

गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने बड़ी छलांग लगाई है। वह अब पांच स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं और आठवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। शीर्ष 10 में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं और वह छठे स्थान पर काबिज हैं। आॅलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहीदी हसन मिराज चार स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में शुमार हो गए हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 10वें नंबर पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट