Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इधर हुआ रावण दहन, दूसरी तरफ आधा दर्जन लोगों के मोबाईल पर्स हुए चोरी

इंदौर। इंदौर में विजयदशमी के कार्यक्रम में चोरों ने जमकर आतंक मचाया। यहां चोर पुलिस की सुरक्षा के बीच आधा दर्जन लोगों के मोबाइल और पर्स ले उड़े। जब तक पीड़ितों को वारदात होने की बात का अंदाज हो पता तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इंदौर के सबसे बड़े 111 फीट के रावण दहन कार्यक्रम में दशहरा मैदान पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग रावण दहन देखने पहुंचे थे। रावण दहन के बाद जब लोगों ने अपने मोबाइल व पर्स अपनी जेब में चेक किये तो वह गायब थे। जिसके बाद पीड़ित कार्यक्रम स्थल से सीधे थाने पहुंचे और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिसकर्मियों ने भी फरियादी के कहे अनुसार आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दशहरा मैदान पर रावण दहन को लेकर पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन इतने मोबाइल और पर्स चोरी होने के बावजूद भी एक भी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया।

फरियादी जगदीश साहू ने बताया कि रावण दहन के बाद गेट पर इतनी भीड़ हो गई थी कि जनता धक्का मुक्की करने लगी और इसी बीच उनका मोबाईल और पर्स जेब मे से निकाल लिया गया ।

फरियादी ज्योति बिंडोरिया ने बताया कि रावण दहन के बाद अचानक भीड़-भाड़ हो गई। बढ़ती भीड़ को देखते हुए वह उनके बच्चों को संभालने लगी तभी उनके हाथों से मोबाईल लूट लिया ।

बहरहाल यह पहली बार नहीं है कि चोरों ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा के बीच सेंध लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट