Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना वैक्सीन से हुआ रावण दहन, वैक्सीन के तीर से लगी लंकापति रावण को आग

भोपाल। देशभर में दशहरा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस साल कोरोना वायरस के चलते कई सावधानियों के साथ इस त्योहार को मनाया गया। राजधानी भोपाल में भी दशहरा पर्व पर उत्साह का नजारा देखने को मिला।

शहर में सबसे पहले न्यू मार्केट स्थित टीटी नगर दशहरा मैदान में लंकापति रावण का दहन किया गया। जहां प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पूर्व महापौर विभा पटेल के साथ ही भाजपा कांग्रेस के नेता व शहरवासी मौजूद रहे।

कोरोना वैक्सीन रूपी तीर चलाकर पुतलों का दहन कर दिया

भोपाल के टीटी नगर मैदान में 6.45 बजे रावण दहन किया गया। सबसे पहले कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया गया। फिर मेघनाद और रावण के पुतले का दहन हुआ। पहले पुतलों पर पेट्रोल छिड़का गया। पुतला जलाते समय कुंभकर्ण का पुतला आधा ही दहन हो पाया। कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डाला और दोबारा आग लगाई। इसके बाद राम बने पात्र ने कोरोना वैक्सीन रूपी तीर चलाकर पुतलों का दहन कर दिया।

आपको बता दें कि भोपाल में दशहरे पर करीब 40 जगह बड़े और मोहल्ला-कॉलोनियों में 700 जगह रावण के पुतलों का दहन किया गया। छोला, कोलार, टीटी नगर, बिट्टन मार्केट, लालघाटी, कलियासोत और अशोका गार्डन के दशहरा ग्राउंड में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का किया गया।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट