Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम कलेक्टर ने 39 सफाई मित्रों का 1 दिवस व 13 का आधे दिवस का वेतन काटा

रतलाम। कलेक्टर एवं निगम प्रषासक कुमार पुरूशोत्तम के निर्देशानुसार वार्डो में स्वच्छता पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त पर्यवक्षकों द्वारा वार्डो में प्रातः 6 व दोपहर 2 बजे सफाई मित्रों की उपस्थिति को चेक किया गया जिसके तहत प्रातः 39 व दोपहर 13 सफाई मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार एक व आधे दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

वार्डो में सफाई मित्रों की उपस्थिति के दौरान प्रातः झोन क्रमांक 1 में रामकन्या पति अर्जून, पप्पू-रमेष, सुनील- षंकरलाल, अर्जून-राजेष, लखन-दीपक, अनिता पति ईष्वर, मंगलाबाई पति बाबुलाल, रानीबाई पति ष्यामलाल, बसंतीबाई पति किषन, रामकुमार-बच्चेराम, राहूल-राजेष्वर, अर्जून-दीपक, विजय-हीरालाल कुल 13, झोन क्रमांक 2 में रानीबाई पति धीरज, सोमदिया-सुरेष, संगीताबाई पति हरीष, परवेज-हुक्मीचन्द, षकुन्तलाबाई पति अर्जून, राहूल-राजू, कमल-सुल्तान, सावित्रीबाई पति ष्यामलाल, संजय-बच्चू, विमलाबाई पिता बंषी, षिव-अषोक कुल 11, झोन क्रमांक 3 में कान्हा-आनन्द, सीताबाई पति रामस्वरूप, रोहित-पवन, दुर्गाबाई पति सुनील, नरेन्द्र-कन्हैया, अनिल-छगन, सविताबाई पति अनिल कुल 7, झोन क्रमांक 4 में ष्यामाबाई पति जगदीष, अनिताबाई पति रामसिंह, रामसिंह-तम्बूर, सुमनबाई पति घनष्याम, आषीश-दिनेष, सीताराम-सुरेष, संजय-ओमप्रकाष, आषाबाई पति दयाराम कुल 8 इस तरह 39 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

इसके अलावा दोपहर की उपस्थिति के दौरान झोन क्रमांक 2 में प्रषांत-ओसान, विषाल-प्रकाष, मंजूबाई पति रमेष, रघुवीर-पुनमचन्द, मीनाबाई पति किषोर, ष्यामाबाई पति देवीलाल, रवि-सुरेष, षकुन्तलाबाई पति रामचन्द, दीपक-अन्नी, झोन क्रमांक 3 मे उशाबाई पति मुकेष व झोन क्रमांक 4 में कैलाष-जगराम, कुन्दन-रमेष, पुश्पेन्द्र-दिनेष कुल 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर आधे दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। ऐसे सफाई मित्र जो कि बिना सूचना के लगातार तीन दिवस तक अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहते है उन्हे सेवा से बर्खास्त/निलबंन की कार्यवाही की जायेगी।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट