Mradhubhashi

पुलिस में शिकायत करने पर , 9 बदमाशों पर हुई रासुका की कार्रवाई

इंदौर। इंदौर में बदमाशों का आतंक जमकर सामने आ रहा है। सियागंज के व्यापारियों से अवैध तरीके से वसूली करने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है । एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि इस पूरे मामले मे सभी आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी । इसी के साथ सियागंज व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस जवानों को भी तैनात किया है और व्यापारियों को भी सख्त हिदायत दी है कि कोई भी बदमाश क्षेत्र में यदि अवैध तरीके से वसूली करता है,तो तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी जाए। वही क्षेत्रीय थाना प्रभारियों को भी व्यपारिक क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिए गए है। बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। सियांगज क्षेत्र में जो मजदूरी करते हैं उन लोगों की सूची बनाने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपाई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट