Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुर्लभ कश्यप के फैन ने इमाम और नमाजी को मारे चाकू, 3 बदमाश CCTV में कैद

दुर्लभ कश्यप की मौत को करीब ढाई सल्ल हो चुके है, लेकिन आज भी उसकी गैरमौजूदगी में उसके नाम से अपराध हो रहे है। खंडवा में मस्जिद के इमाम और एक नमाजी पर चाकू से हमला हुआ है। आरोपी उज्जैन के कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रेरित थे।

खंडवा में इमाम और एक नमाजी पर जानलेवा हमला करने के 3 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घायल इमाम और नमाजी को देर रात ही इंदौर रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है। इमाम मो. हाफिज और मो. तलहा पर 3 आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। घटना cctv कैमरे में कैद हो गई है। सभी आरोपी नशे के आदी हैं। गैंग के 4 सदस्य अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर गुंडे दुर्लभ कश्यप के फोटो मिले हैं। उसी की तरह अपराध की दुनिया में फेमस होना चाहते थे। गैंग का मकसद शहर की फिजा बिगाड़ना था, इसलिए आरोपियों ने शहर की संवेदनशील तासीर को देखते हुए वर्ग विशेष के लोगों को टारगेट किया। एक दिन पहले ही उन्होंने दुकान से मिर्च और ऑनलाइन चाकू खरीदा था।

घटना से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने पदम नगर थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शहर काजी ने घटना को शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र बताया। एडिशनल एसपी ने शहर के लोगों से अफवाहों से बचने की भी अपील की है।

इमाम के साथ हुई घटना को शनिवार रात शास्त्री नगर में हुई चाकूबाजी से जोड़कर देखा जा रहा था। जबकि हकीकत ये है कि इस घटना के मैसेज जब सोशल मीडिया पर चले तो उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया। इसी का फायदा राजा राठौर की गैंग ने उठाया और शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए मो. शेख उजैफा और मो. तलहा पर चाकू से हमला किया। एसपी ने भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की चेतावनी दी है।

आंख में मिर्च पाउडर झोंका, 3 बदमाश CCTV में कैद

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट