Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ram Mandir: रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए मोदी को न्योता, मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर ट्रायल शुरू

ram mandir रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए मोदी को न्योता, मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर ट्रायल शुरू

Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट अगले साल मकर संक्रांति पर्व पर या उसके आसपास राम जन्मभूमि पर भगवान राम की नयी मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी. इस सप्ताह अयोध्या में हुई ट्रस्ट की बैठक में 11 सदस्य मौजूद थे,

जबकि संस्थापक सदस्य के परासरन बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए, राय ने कहा, राम जन्मभूमि पर भगवान राम की नयी मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अनुरोध पत्र भेजा जायेगा. राय ने कहा कि प्रधानमंत्री से दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 के बीच किसी भी अनुकूल तारीख पर अपनी उपस्थिति के बारे में बताने को कहा जायेगा.

हालांकि, राय ने स्पष्ट किया कि मंदिर के गर्भगृह में रामलला के अभिषेक के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि उपयुक्त तिथि को लेकर ज्योतिषियों से सलाह ले रहे हैं. जनवरी, 2024 में प्राण प्रतिष्ठा के सात या 11 दिन पहले इससे जुड़ी कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी.

Ram Mandir: भूतल का निर्माण 70 प्रतिशत पूरा

राममंदिर के भूतल का निर्माण करीब 70 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है. राय ने कहा, राजस्थान के सफेद मकराना संगमरमर का उपयोग राम मंदिर में फर्श के लिए किया जायेगा. इसी माह यह कार्य आरंभ होने की संभावना है. इसी माह से मंदिर के दरवाजों का निर्माण भी आरंभ होगा।

Ram Mandir: मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर ट्रायल शुरू

चंपत राय ने कहा कि जनवरी 2024 मैं जब कभी प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है. इस दौरान फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर का काम चलता रहेगा. जबकि नीचे भगवान राम के दर्शन होते रहेंगे. इसका ट्रायल किया जा रहा है. किचर श्रद्धालुओं को प्रवेश कराना, ताकि ऊपर काम भी चलता रहे और श्रद्धालु अपने आराध्य के नीचे दर्शन भी करते रहे. साथ ही कहा कि कौन सा पत्थर ऊपर क्रेन से रखने पर कोई असर नहीं पड़ेगा, इसका भी अध्ययन किया जा रहा है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट