////

Ram mandir: निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ, इस कारोबारी ने दिया पहले दिन 11 करोड़ का दान

Ram mandir: राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने 5 लाख एक रुपए का दान दिया है।

Ram mandir: राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ आज 15 जनवरी से हो गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत 51 हजार रुपए का चेक देकर इस महा अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने 5 लाख एक रुपए का और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपए का समर्पण अभियान किया।

हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने दिए 11 करोड़ रुपये

निधि समर्पण अभियान के तहत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार  समेत विश्व हिंन्दू परिषद के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने मुलाकात की। अहमदाबाद के हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान राम मंदिर के लिए दिया है। गोंविदभाई ढोढाकिया आरएसएस से जुड़े हुए हैं।

बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से होगा संपर्क

आज 15 फरवरी को वाराणसी में राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर में आराधना के बाद अभियान का शुभारंभ हुआ। गौरतलब है इस अभियान के तहत पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया जाएगा। यह अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे और 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी।