Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में रईसजादे को स्टंटबाजी पड़ी महंगी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पकड़ा

इंदौर में रईसजादे को स्टंटबाजी पड़ी महंगी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पकड़ा

इंदौर में पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी रईस परिवार के राहिसी दिखते युवाओं द्वारा आए दिन सड़कों पर ऐसे करतब किए जाते हैं जिसके कारण आम आदमी की जान पर बन आती है। इंदौर के सिक्का स्कूल चौराहे के पास एक कार से स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक पर कार्रवाई करने के साथ ही चलानी कार्रवाई भी की जा रही है। DCP ने मामले में लाइसेंस कैंसिल करने के लिए भी आरटीओ को पत्र लिखने की बात कही है। देखिये ये खबर।

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार सवार निर्मित जायसवाल का ये वीडियो आज इंदौर के हर नागरिक के मोबाइल में देखा जा सकता है। यह वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बनाए हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवक बहुत ही खतरनाक तरीके से कार ड्रिफ्ट कराता है। यदि उस समय चौराहे पर और कोई वाहन एजी से निकलता तो हादसा होने की सम्भावना थी। फिलहाल मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उसके पुराने अपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट