Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोलकाता में भारी बारिश से टूटा सालों का रिकॉर्ड, जानिए देशभर के मौसम का हाल

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। कोलकाता में रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से महानगर के अधिकतर इलाके में भारी जलजमाव हो गया है। कई घरों के आगे पानी जमा होने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा ट्रेन की पटरियों और हवाई अड्डे के रनवे पर भी जल जमाव हो गया है, जिससे उड़ान सेवा और ट्रेन सेवा बाधित हुई हैं। इसके साथ ही पूर्व मेदिनीपुर के घाटाल सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोलकाता में 142 मिमी बारिश दर्ज की गई। जो साल 2008 के बाद से सितंबर में एक दिन के लिए सबसे अधिक हुई बारिश का आंकड़ा है।

12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। सोमवार को बंगाल और कर्नाटक राज्यों में जमकर बारिश हुई । मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त बंगाल की खाड़ी में एक मौसमी चक्रवात सक्रिय हो गया है। इससे कई राज्यों में मूसलधार बारिश होने की आशंका है। सोमवार सुबह बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के जिलों में भारी बारिश हुई है, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने कहा भारी बारिश का दौर इस पूरे सप्ताह जारी रहने वाला है। राजस्थान , गुजरात ,एमपी और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। राजस्थान के जयपुर , दौसा , अलवर, करौली, टोंक, कोटा ,बाड़मेरऔर उदयपुर समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में आंधी-तूफान की आशंका

राजस्थान में 30 सितंबर तक आंधी-तूफान जारी रहने का अनुमान है । तो वहीं पहले से भी भारी बारिश की मार सह रहे गुजरात में भी बादल बरसने वाले हैं। इधर, दिल्ली में 21-22 सितंबर से फिर से वर्षा का दौर शुरू हो सकता है, जबकि महाराष्ट्र और गोवा में भी बारिश लोगों को तंग कर सकती है इसलिए यहां भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हिमाचल में बारिश का दौर जारी रहेगा तो वहीं यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश का दौर जारी रहेगा। इन जगहों में भारी बारिश के साथ बिजली भी कड़क सकती है तो वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में बादल बरसेंगे तो वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भी जमकर बारिश होने के आसार हैं। विभाग का कहना है मानसून अपने अंतिम फेज में हैं, ऐसे में अब देश के कई राज्यों में आने वाले दस दिनों में जमकर वर्षा होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट