Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मार कार्रवाई, पैसे डबल करने का लालच देकर की करोड़ो की ठगी

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शेयर ट्रेडिंग कंपनी पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकडें गए युवक युवतियां ने बताया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनको दोगुना मुनाफा देने का लालच देते थे। असम के फरियादी की शिकायत पर पर क्राइम ब्रांच ने यहा कार्रवाई की है।

कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है कि असम के रहने वाले फरियादी ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई थी कि इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में बीएमएस ट्रेडिंग कंपनी के नाम से संचालित हो रही है कंपनी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर इन्वेस्टमेंट कराती है और इन्वेस्टमेंट होने के बाद अपना नंबर बंद कर लेते थे। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच ने टॉवर चौराहे के पास बिल्डिंग में दबिश दी, जहां से 4 पुरुष और 2 महिलाएं कॉल सेंटर पर काम करते हुए मिली, जिन्हें हिरासत में लिया गया। एसीपी साइबर क्राइम के मुताबिक फरियादी के साथ इन्होंने 56 हजार की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जिसमें और भी धोखाधड़ी के मामले के खुलासे होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट