Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लोकसभा में पीएम मोदी पर बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि देश चलाने के लिए केंद्र और राज्य के बीच संवाद जरूरी है। भारत कोई साम्राज्य नहीं हौ और राज्यों को दबाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि आप तीन हजार साल का इतिहास उठा कर देख लीजिए। आप मौर्य वंश को देख लीजिए, अशोक को देख लीजिए। किसी ने भी बिना बातचीत और समझौते के शासन नहीं किया। देश में हर राज्य के लोगों की अपनी भाषा है अपनी संस्कृति है। यह विविधताओं का गुलदस्ता है। भारत केंद्र की एक छड़ी के सहारे नहीं चल सकता है।

राहुल ने कहा कि दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, एक अमीरों का हिन्दुस्तान और दूसरा गरीबों का हिन्दुस्तान, इन दो हिन्दुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है। गरीब हिन्दुस्तान के पास आज रोजगार नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था।

ए वेरिएंट देश की अर्थव्यवस्था में फैला

राहुल गांधी ने अंबानी और अडानी को देश का सबसे बड़ा मोनोपोलिस्ट करार दिया और कहा कि दोनों उद्योगपति कोरोना वायरस के वेरिएंट (डेल्टा और ओमिक्रॉन) की तरह ही डबल-ए वेरिएंट हैं। ये वेरिएंट देश की अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में लेते जा रहे हैं। उन्होंने अपने आरोपों में कहा कि मोदी सरकार ने अडानी को हिंदुस्तान के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे, खदानें, बिजली कारखाने इत्यादि दे दिए हैं, तो वहीं पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम, रिटेल और ई-कॉमर्स में अंबानी का एकाधिकार हो गया है, इसलिए पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है।

राहुल ने पेगासस पर भी घेरा

राहुल ने कहा कि जब आप पेगासस को नेताओं की जासूसी के लिए लगाते हैं। प्रधानमंत्री इजराइल जाकर लोगों की जासूसी का उपकरण लाते हैं तो वे केरल, तमिलनाडु और हर राज्य के साथ धोखा कर रहे हैं। एक सरकार ने सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। मेरा डर है कि हमें इसका जवाब मिलेगा। आप ये जो हमला कर रहे हैं देश के संस्थानों पर, इसका जवाब मिलेगा। मेरे परदादा ने 15 साल जेल में बिताए। मेरी दादी को गोलियां लगी थीं और मेरे पिता विस्फोट में मारे गए थे। इसलिए मैं जानता हूं कि ये क्या है? उन्होंने कहा कि आप भी अगर अभी नहीं रुके तो आप समस्या को पैदा कर लेंगे। आप पहले ही ऐसी पार्टी हैं जो समस्या पैदा करती है। आपने पूर्वोत्तर में समस्या पैदा की है। तमिलनाडु में समस्या पैदा की है। आपको इतिहास की बिल्कुल समझ नहीं है। आज शाम जब वापस जाएं तो उन साम्राज्यों को पढ़ें, जिन्होंने भारत पर शासन किया। उन सभी ने राज्यों के संघ का शासन किया। आप उन सभी का असम्मान कर रहे हैं। आप भारत के लोगों का अपमान नहीं कर सकते।

अमित शाह पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले किसी राजनीतिक दल के नेता मणिपुर से आए थे, वे काफी गुस्से में थे। मैंने उनसे पूछा कि आप गुस्से में क्यों हैं, तो उन्होंने कहा कि मेरी कभी इतनी बेइज्जती नहीं हुई है। दरअसल, मणिपुर के कई नेता कुछ दिन पहले गृह मंत्री के घर गए थे। वहां हमसे जूते उतरवाए गए, लेकिन गृह मंत्री चप्पले पहनकर घूम रहे थे। आखिर क्यों गृह मंत्री अपने घर में चप्पल पहनकर घूम सकते हैं और बाहर से आया व्यक्ति बिना जूतों के घूमेगा। उन्होंने मुझे इसकी तस्वीर दिखाई। आखिर ऐसा भेदभाव क्यों? ये कौन सा तरीका था आपका? इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये भारत की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं और धार्मिक संस्कृति पर निशाना साध रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट