Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कोरोना की त्रासदी के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार और कही ये बात

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने देश में कोरोना के बदतर हालात के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और इस मामले में सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Covid-19 पर श्वेत पत्र जारी करते हुए सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेषज्ञ पहले ही दूसरी लहर की चेतावनी जारी कर चुके हैं और वायरस लगातार म्यूटेड हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने समय पर कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेस कांफ्रेंस का मकसद कोरोना की तीसरी लहर से बचने में देश की मदद करना है। कोरोना की दूसरी लहर सरकार की लापरवाही की वजह से खतरनाक हुई। अब तीसरी लहर की रोकथाम के लिए हमें पहले से ही पुख्ता तैयारी करनी होगी। इसके इंतजाम में वो गलतियां नहीं होनी चाहिए, जो पहले की गई है। कोरोना से लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है इसलिए सरकार को तेजी से वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट