Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राहुल गांधी और कमलनाथ का दावा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीट

राहुल गांधी और कमलनाथ का दावा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीट

दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अरुण यादव, सुरेश पचौरी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। बेटा खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सभी नेताओं के साथ हमारी लंबी चर्चा हुई है हमारा आंतरिक आकलन हुआ है कि कर्नाटक की तरह में 136 सीटें मिली है उसी तरह राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश चुनाव की जीत का दावा करते हुए कहा कि हमें 150 सीटें मिलेने बाली है।

राहुल गांधी और कमलनाथ का दावा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीट
राहुल गांधी और कमलनाथ का दावा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीट

वही बैठक पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई।चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई। जो राहुल ने एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने का बयान दिया है ने हम सभी उनकी बात से सहमत है।

कांग्रेस की बैठक और राहुल के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी का बयान ख्याली पुलाव है।भाजपा मप्र में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी,उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट