Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ करेंगे राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां पर चिंतन, 5 हजार लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के 75 वर्ष को अमृत उत्सव के रूप में मनाने के आह्वान पर देशभर में आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत राष्ट्रीय चिंतन वैचारिक महाकुंभ के नाम से इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां और समाधान जैसे विषयों पर प्रखर वक्ताओं द्वारा चर्चा की गई।

संगोष्टि वार्ता में बताया कि 5 दिसम्बर को इंदौर के अभय प्रशाल में वैचारिक महाकुंभ राष्ट्रीय चिंतन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्र चिंतन कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां और समाधान जैसे विषयों पर अपनी बात रखेंगे।

इस आयोजन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है, साथ ही इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी को कोरोना के दोनों डोज की जानकारी ली जाएगी, इसके बाद ई पास दिया जाएगा। इस आयोजन के लिए 5 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, तकरीबन दो सौ वालिंटियर की टीम द्वारा पास चैक करने सहित कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा, साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था में रहेंगे।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट