Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिटी बसों में पर्दा गैंग सक्रीय, 10 सेकंड में महिलाओं के बैग उड़ा देती है ‘गैंग’

राजधानी की सिटी बसों में पुलिसकर्मी और नर्स को शिकार बन चुकी ‘पर्दा गैंग’ 10 से 12 सेकंड में ही पर्स या बैग से रुपए और सामान उड़ा देती है। 2-3 साथी पीछे रेकी करते हैं। ‘पर्दा गैंग’ ऐसे रूट पर महिला मुसाफिरों को शिकार बनाती है, जहां भीड़ ज्यादा हो। गैंग सिर्फ 3 से 4 किलोमीटर के बीच ही स्कार्फ और चुनरी की आड़ में वारदात को अंजाम दे रही है। VIDEO सामने आने के बाद अब उनकी तलाश शुरू हो गई है।

यात्री भोपाल ही नहीं इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी अलर्ट रहें, क्योंकि यहां भी सिटी बसें दौड़ती हैं। अक्सर चोरी की वारदात सामने आ चुकी हैं। बता दें, भोपाल में 315 सिटी बसें दौड़ती हैं, जिनमें रोज एवरेज सवा लाख यात्री सफर करते हैं। सितंबर में सामने आई 2 वारदात ने ‘पर्दा गैंग’ का खुलासा किया है। ये वो वारदात हैं, जिन्हें लेकर शिकायतें हुई हैं, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टरों की मानें तो हर दूसरे-तीसरे दिन पर्स-बैग से रुपए या अन्य सामान चोरी हो रहा है। शिकायत न होने पर आगे कार्रवाई नहीं कर पाते।

‘पर्दा गैंग’

‘पर्दा गैंग’ क्या है, इसके बारे में जब जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि यह गैंग करीब 3 साल पहले भी एक्टिव थी। पुलिस और BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की जॉइंट टीम ने जब बसों में चेकिंग की तो गैंग की एक सदस्य पकड़ में आई थी। इसके बाद वारदात कम हुईं। कोरोना के चलते 2 साल से बड़ी वारदात सामने नहीं आईं, लेकिन अब बसों में बढ़ती भीड़ के बाद गैंग एक बार फिर एक्टिव हो गई। गैंग में 3 से 4 महिलाएं होती हैं, जो किसी ऐसी महिला यात्री को टारगेट करती है, जो सबसे आगे बैठी हो। आगे के स्टॉप पर उतरने वाली हो। उसके पास पर्स या बैग हो। यही गैंग के निशाने पर होती है।

ऐसे वारदात करती है गैंग

BCLL के संजय सोनी ने बताया कि शातिर महिलाओं का वारदात करने का तरीका भी अलग होता है। गैंग की एक सदस्य किसी महिला यात्री को टारगेट बनाती है। बाकी सदस्य आसपास के यात्रियों पर नजर रखती हैं, ताकि किसी को पता न चले। गेट पर उतरते समय यह गैंग ज्यादा सक्रिय हो जाती है। महिला के पीछे सटकर खड़ी होती है। स्कार्फ या किसी कपड़े की आड़ में चोरी कर लेती है।

यदि आप बस में सफर कर रहे हैं तो किराए के लिए रुपए पहले से अलग रख लें। पर्स या जेब से ज्यादा नोट बाहर न निकालें।
आसपास यदि कोई संदिग्ध महिला है तो तुरंत ड्राइवर-कंडक्टर को जानकारी दें। स्टॉप पर उतरते समय ध्यान रखें कि कोई संदिग्ध महिला सटकर तो नहीं खड़ी है। यदि ऐसा है तो उसे दूर रहने काे कहें। जिस समय बस में ज्यादा भीड़ हो, तब ज्यादा सावधान रहें। भोपाल में वारदात हो या संदिग्ध महिला दिखे तो इन नंबरों पर कॉल करें यदि बस में चोरी की वारदात हो या फिर कोई संदिग्ध महिला दिखे तो तत्काल मोबाइल नंबर-9752399966 और डायल-100 पर सूचना दें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट