Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पंजाब चुनाव: ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा भाजपा में शामिल

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है। डब्लयू डब्लयू ई (WWE) जैसी इंटरनेशनल फाइट से अपनी पहचान बना चुके द ग्रेट खली (The Great Khali) उर्फ दिलीप सिंह राणा बीजेपी ज्वाइन कर ली। दिलीप सिंह राणा इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए भी प्रचार अभियान का हिस्सा रह चुके हैं।

दिलीप सिंह राणा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में पार्टी को ज्वाइन किया है। हाल के दिनों में कई बड़े स्टार बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में ही पंजाबी अभिनेत्री माही गिल ने बीजेपी को ज्वाइन किया है।

दिलीप सिंह राणा डब्लयू डब्लयू ई में अब तक भारत का सबसे बड़ा नाम रहे हैं। डब्लयू डब्लयू ई में रहते हुए दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने तमाम बड़ी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि दिलीप सिंह राणा ने बीते कई सालों से डब्लयू डब्लयू ई से दूरी बना रखी है।

पंजाब में खली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग

दिलीप राणा पंजाब पुलिस के कर्मचारी रहे हैं। WWE में जाने के लिए दिलीप राणा ने पंजाब पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। खली बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं। खली जिला सिरमौर के नैनीधार के रहने वाले हैं। WWE की रिंग से लौटने के बाद लंबे समय से वह पंजाब में ही रह रहे हैं। पंजाब में खली की जबरदस्त फैनफॉलोइंग है।

खली ने कृषि कानूनों का विरोध किया था


दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने कृषि कानूनों का विरोध किया थ्ज्ञा। किसान आंदोलन के समय उन्होंने कहा था कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं। वह देश के हर किसानों के साथ खड़े हैं। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान सड़कों पर आ गए हैं। किसानों पर जबरन कोई कानून थोपा गया है तो ऐसे ही धरने-प्रदर्शन होंगे। उन्होंने कहा था कि किसान का बेटा हूं। किसानों के संघर्ष और जज्बातों को अच्छी तरह से समझ सकता हूं। केंद्र सरकार सोच समझकर कोई फैसला ले।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट