Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Punjab Election 2022: सिद्धू के मुस्लिम सलाहकार ने कहा,’हिंदूओं को घर में घुसकर पीटूंगा’

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में सियासती दांव-पेंच के साथ जुबानी जंग भी चरम पर है। राजनेता और सलाहकार मर्यादा की सीमा लांघकर बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। पंजाब राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने हिंदूओं को घर में घुसकर पीटने की धमकी दे डाली बयान पर जब बवाल मचा तो अपनी बात से मुकर गए और कहा कि मेरा कहने का यह मतलब नहीं था।

मोहम्मद मुस्तफा की ‘हेट स्पीच

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की शान में कसीदे पढ़ने वाले नवजोत सिद्दू के सलाहकार पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा भी बड़बोलेपन में उनसे कम नहीं है। प्रदेश के एकमात्र मुस्लिम बहुल इलाके मलेरकोटला में उन्होंने हिंदूओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया। मोहम्मद मुस्तफा का ‘हेट स्पीच’ का वीडियो वायरल होने के बाद, पंजाब पुलिस ने रविवार को पूर्व डीजीपी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं चुनाव आयोग ने बी इस पर संज्ञान लिया है और पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है।

खुद को बताया कौमी फौजी

मोहम्मद मुस्तफा ने मलेरकोटला में ‘मैं अल्लाह की कसम खाता हूं कि मैं उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं करने दूंगा। मैं ‘कौमी फौजी’ हूं…मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं जो डर के मारे घर में छिप जाएगा।’ अगर वे फिर से ऐसा करने का प्रयास करेंगे तो मैं खुदा की कसम खाता हूं कि मैं उन्हें उनके घर में पीटूंगा। बयान पर जब बवाल मचा तो वे बचाव में आ गए और कहा कि मैंने हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जैसा कि सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है। मैंने ‘फितने’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसका अर्थ है कानून तोड़ने वाले। मैं मुसलमानों के एक समूह पर गुस्सा था जिन्होंने मुझ पर हमला करने की कोशिश की थी। मैं उन्हें चेतावनी दे रहा था, हिंदुओं को नहीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट