Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मनोकामना गार्डन एम-2 में टीकाकरण के लिए जन जागृति अभियान

झाबुआ। अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम } झाबुआ स्थित मनोकामना गार्डन एम टु में सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन दो डोज पूर्ण सुरक्षा के संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें  कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।

यह आयोजन राज एक्सप्रेस चीफ ब्यूरो झाबुआ अलिराजपुर श्री संदीप जैन ‘‘राजरतन‘‘ एवं सहयोगी संस्थान के रूप में मनोज जैन हॉटल मनोकामना प्रा. लिमिटेड के सहयोग से आयोजित था। जिसमें जिला प्रशासन की मंशा से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले को शत प्रतिशत प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना एवं लोगों को दो डोज पूर्ण सुरक्षा सम्पूर्ण के संबंध में रूबरू गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई।

इस आयोजन में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, उपाध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती रोशनी डोडियार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, पेंशन एसोसिएशन के सम्माननीय सदस्य, सामाजिक संस्थाओं से जुडे पदाधिकारी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी, सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज राठौर एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के दोनों डोज झाबुआ के प्रत्येक नागरिकों को लग जाए ऐसे हम प्रयास करें। जिससे झाबुआ पूर्ण सुरक्षित होगा। वहीं पर यहां के लोग अगर यदि बाहर जाते है तो उन्हें पूर्ण सुरक्षा का एहसास भी होगा। कोरोना की दूसरी, तीसरी लहर भी संभावित है इसे ध्यान में रखकर हम दो डोज पूर्ण सुरक्षा सम्पुर्ण कर हमारे जिले को सुरक्षित कर सकते हैं।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट