Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में अग्निपथ योजना का विरोध, सड़क पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उज्जैन। शहर में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। बिहार और राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी इसका विरोध शुरू हो गया है। युवा अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को इस योजना के विरोध में उज्जैन में भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया।

सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए युवाओं ने आरोप लगाया कि पिछले करीब 3-4 सालों से सेना में भर्ती होकर सरहदों की सुरक्षा करने का सपना देख रहे थे, इसके लिए वे सभी खेल मैदानों पर फिजिकल ट्रेनिंग कर अपना पसीना बहा रहे थे और कई युवाओं ने तो फिजिकल ट्रेनिंग की परीक्षा भी पास कर ली थी और उनका लिखित पेपर ही बचा था पर ऐन मौके पर सरकार ने पूर्व में किये गए फिजिकल टेस्ट को रद्द करते हुए सेना में भर्ती की नई योजना लाकर उन तमाम सपनों पर पानी फेर दिया है। सेना में भर्ती की नई योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने चेतावनी दी है कि सरकार सेना भर्ती की इस नई योजना पर तत्काल रोक लगाएं नहीं दो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट