Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Prince Harry : अपने संस्मरण में प्रिंस हैरी ने ड्रग्स की बात कबूली, कोर्ट में मुकदमा दर्ज

Prince Harry : अपने संस्मरण में प्रिंस हैरी ने ड्रग्स की बात कबूली, कोर्ट में मुकदमा दर्ज

एक दिन पहले फोन हैकिंग मामले में पेश हूए ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य Prince Harry इन दिनों अदालती मामलों में उलझते जा रहे है। अमेरिकी कोर्ट एक थिंक टैंक द्वारा Prince Harry से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें याचिकाकर्ता ने मांग की है कि पूर्व में ड्रग्स लेने के खुलासे के बाद हैरी के वीजा आवेदन को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इससे पहले सोमवार को फोन हैकिंग मामले में गवाही के लिए वह लंदन हाईकोर्ट में पेश हुए थे।

बता दें, हैरी ने जनवरी में अपना संस्मरण ‘स्पेयर’ जारी किया गया था। इसमें उन्होंने मारिजुआना, कोकीन और साइकेडेलिक मशरूम जैसे ड्रग्स लेने के बारे में लिखा था। पूर्व में ड्रग्स के उपभोग को अमेरिकी वीजा आवेदन को अस्वीकार करने का आधार माना जा सकता है। इसी आधार पर वाशिंगटन डीसी स्थित एक राजनीतिक शोध समूह हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) के खिलाफ केस दायर किया गया।

Prince Harry : अपने संस्मरण में प्रिंस हैरी ने ड्रग्स की बात कबूली, कोर्ट में मुकदमा दर्ज
Prince Harry

पूछा- क्या Prince Harry को नियमों के आधार पर दिया गया वीजा?

वहीं मुकदमे में फाउंडेशन के वकीलों ने पूछा है कि क्या प्रिंस को वीजा देने में सही नियमों का पालन किया गया था? बता दें कि हैरी जनवरी 2020 में ब्रिटिश राजशाही कर्तव्यों का त्यागकर पत्नी मेगन मर्केल के साथ अमेरिका चले गए। ज्ञात ड्रग्स का सेवन गैर- अप्रवासी और अप्रवासी वीजा आवेदनों को अस्वीकार करने के लिए आधार हो सकता है। वहीं, मर्केल एक अमेरिकी नागरिक हैं। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज की आधिकारिक नीतियां कहती हैं कि अगर वीजा आवेदक जो ड्रगसेवनकर्ता या नशेड़ी पाए जाते हैं तो उनका वीजा अस्वीकार्य कर दिया जाएगा। इसमें सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल होने वाली दवाएं छूट के दायरे में आती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट