Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री फसल बीमा रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ाई गई

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक राहत वाली खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा की रजिस्ट्रेशन की समय अवधि 31 अगस्त तक बढ़ायी जा रही है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा 12 जिलों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। सीएम के निर्देश पर टास्क फोर्स बनाई गई है साथ ही केंद्रीय दल ने भी निरीक्षण किया है। जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा रही है। फसल बीमा की प्रीमियम जमा करने की मियाद बढ़ाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से फोन पर बात की। एक पत्र लिखकर भी फसल बीमा की प्रीमियम की मियाद बढ़ाने की मांग की है ताकि बर्बाद हुई फसलों का मुहावजा समय पर किसानों को दिया जा सके।

बचे किसानों का भी रजिस्ट्रेशन जल्द किया जाएगा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना साल 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 भारत सरकार ने तय की थी ।लेकिन बारिश और बाढ़ के कारण कई किसान समय पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए। इसलिए समय बढ़ाने की मांग की गई। उन्होंने कहा जल्दी समय अवधि बढ़ जाएगी और बाकी के बचे किसानों का भी रजिस्ट्रेशन जल्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट