Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री मोदी के लाइट हाऊस प्रोजेक्ट की हुई इंदौर में शुरुआत

लाइट हाउस प्रोजेक्ट

इंदौर. इंदौर सहित 6 शहर में लाइट हाऊस प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत की गई है। इसको लेकर इंदौर में निगमायुक्त, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने बैठक कर योजना बनाई।

मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पर पूरे देश की निगाहें बनी हुई है। कई प्रोजेक्ट शहर में संचालित किए जा रहे हैं, इनमें से एक प्रोजेक्ट लाइट हाउस भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट जिन शहरवासियों के पास खुद का घर नहीं है उनके लिए लाया गया है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम 30 नवंबर से पहले हो जाएगा। प्लांट के पैनल इंदौर में दो जगह फैक्ट्री में बन रहे हैं, तो वही हैदराबाद की फैक्ट्री में भी चैनल बनाए जा रहे हैं। अभी तक 54 लोग इसकी बुकिंग करवा चुके हैं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट