Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जहां पाक सेना ने बांग्लादेश में हिंदूओं का किया था नरसंहार, उस मंदिर का आज राष्ट्रपति कोविंद करेंगे लोकापर्ण

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बांग्लादेश यात्रा के दौरान ढाका के ऐतिहासिक रमना काली मंदिर का लोकार्पण करेंगे। पाकिस्तान पर भारत की विजय और बांग्लादेश मुक्ति के 50वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिेए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं।

‘ऑपरेशन सर्चलाइट’ में हुआ था नष्ट

रमना काली मंदिर को पाकिस्तानी सेना ने 1971 के युद्ध में पूरी तरह से नष्ट कर दिया था। 27 मार्च 1971 को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इस मंदिर को नष्ट करने के साथ वहां पर मौजूद करीब 100 हिंदुओं का नरसंहार किया था। अब इस मंदिर का फिर से नवनिर्माण किया गया है। उस वक्त स्वामी परमानंद गिरिजी महाराज मंदिर के पुजारी थे। पाकिस्तानी सेना ने उस वक्त पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली राष्ट्रवादी आंदोलन को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन सर्चलाइट’ शुरू किया। इस दौरान लाखों लोगों का कत्ल किया था।

चौचाला शैली में बना था रमना काली मंदिर

रमना काली मंदिर सनातन वास्तुकला का उम्दा नमूना था, लेकिन इसमें मुस्लिम शैली का अक्स भी झलकता था। 120 फीट ऊंचा पिरामिड के आकार का यह मंदिर दो मंजिला था। इस मंदिर की छत बंगाल की पारंपरिक चौचाला शैली में बनी थी। प्राप्त दस्तावेजों के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण सोलहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में केदार राय, विक्रमपुर और श्रीपुर के जमींदार ने अपने गुरु के लिए करवाया था। मंदिर परिसर में पुराने और नए स्मारक मंदिरों की संरचना थी। 2017 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बांग्लादेश यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई थी कि भारत मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट