Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संसद भवन में आज होगा राष्‍ट्रपति कोविंद का विदाई समारोह, PM, उपराष्ट्रपति, स्पीकर के साथ सभी सांसद रहेंगे मौजूद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज संसद भवन में विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह (Ram Nath Kovind Farewell) आज शाम 5 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल (Central Hall) में आयोजित होगा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के साथ ही दोनों ही सदनों के सभी सांसद भी इस विदाई समारोह में शिरकत करेंगे. इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए विदाई भाषण देंगे और साथ ही संसद सदस्यों की ओर से राष्ट्रपति को एक प्रशस्ति पत्र भी सौपेंगे.

द्रौपदी मुर्मू सोमवार को पदभार संभालेंगी

वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के 15 वें राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगी। मुर्मू शीर्ष संवैधानिक पद पर निर्वाचित होने वाली पहली आदिवासी नेता हैं। इससे पहले कल देर शाम प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा राष्ट्र राष्ट्रपति कोविंद के लिए डिनर पार्टी की मेजबानी की। इसमें केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

कई गणमान्य व्यक्ति शामिल

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रात्रिभोज में देश के लगभग सभी हिस्सों के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें कई पद्म पुरस्कार विजेता और आदिवासी नेता हैं। सूत्र ने बताया कि यह रात्रिभोज ‘अद्वितीय’ था क्योंकि इसमें दिल्ली के अलावा अन्य जगहों की हस्तियों की भी मौजूदगी पर जोर दिया गया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद जी के सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी की। द्रौपदी मुर्मू जी, वेंकैया जी और मंत्रियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जमीनी स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले कई व्यक्तियों, पद्म पुरस्कार विजेताओं, आदिवासी समुदाय के नेताओं और अन्य लोगों का रात्रिभोज में स्वागत करते हुए भी हमें खुशी हुई।’’ इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे। रात्रिभोज में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट