Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, डॉक्टरों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेंनिग

कोरोना तीसरी लहर

इंदौर. शहर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक की बैठक ली गई। इस दौरान तीसरी लहर में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का किस तरह से इलाज कराना है उस पर चर्चा की गई।

इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा संभावित तीसरी कोरोना लहर को लेकर लगातार बैठक ली जा रही है। इसी कड़ी में प्रीतमलाल दुआ सभागृह पर प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक व मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर मनीष ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शहर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन व हॉस्पिटल में बेड की कमी देखी गई थी इसी कमी को दूर करने को लेकर पूरा मैप तैयार किया गया है। अब जो ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए जा रहे हैं उससे 90 से 95 प्रतिशत मेट्रिक टन ऑक्सीजन शहर को प्राप्त होगी जो कि पहले मात्र 30 मेट्रिक टन हुआ करती थी।

बैठक के दौरान मौजूद पूर्व महापौर मालिनी गौड़ का कहना था कि डॉक्टरों की विशेष रूप से ट्रेनिंग को लेकर चर्चा की गई है ताकि आने वाले समय में शहर वासियों को ऐसी बड़ी समस्या से जूझना ना पड़े। फिलहाल जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सामाजिक संगठन द्वारा संभावित तीसरी लहर को लेकर लगातार शहरवासियों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर घोर लापरवाही देखी जा रही है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट