Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए शुरु की तैयारियां

कोरोना वायरस

इंदौर. कोरोना की तीसरी संभावित लहर में बच्चों के संक्रमित होने के खतरे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे शुरू करने जा रही है, जिसके लिए प्रशासन ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की है।

सीरो सर्वे के लिए 50 टीम बनाई गई है। जो इंदौर के 85 वार्ड में से 25 वार्ड से सैंपल लेंगे। 1800 सैंपल टीम को इकट्ठा करना है, जिसके लिए 1 सप्ताह का समय आवंटित किया गया है। लेकिन कलेक्टर के द्वारा इन टीमों से कहा गया है यह काम बहुत छोटा है इसे मात्र एक से दो  दिन में ही पूरा करें। जिससे जल्द से जल्द सैंपल का टेस्ट करके एंटीबॉडी का पता लगाया जा सके। सीरो सर्वे टीम में आशा कार्यकर्ता, महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, नर्स, जोनल मेडिकल ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम, एनजीओ को शामिल किया गया है।

सीरो सर्वे को लेकर रविंद्र नाट्य ग्रह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर और संभाग कमिश्नर ने टीम को प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर ने सर्वे टीम और अधिकारियों से चर्चा कर इस दौरान होने वाली समस्याओं को समझा और दिशा निर्देश दिए कि सैंपल कैसे लेना है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट