Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में शनिचरी अमावस्या को लेकर शुरू हुई तैयारियां

उज्जैन। कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद पहली बार शनिचरी अमावस्या 4 दिसंबर को आ रही है। दो साल से शिप्रा में डुबकी लगाने का इंतजार कर रहे श्रद्धालु इस बार हजारों की संख्या में आएंगे। उनके लिए स्वच्छ पानी और सुरक्षा के इंतजामों के लिए कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों को घाट-घाट पर जाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।

उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। श्रद्धालु यहीं डुबकी लगाकर शनि देव के दर्शन व पूजन करते हैं। इसके चलते कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल गुरुवार को त्रिवेणी पहुंचे। उन्होंने एनवीडीए के अधीक्षण यंत्र को वहीं से फोन कर निर्देश दिए कि हरन्याखेड़ी पॉइंट से नर्मदा का पानी शिप्रा में छोड़ा जाए।

साथ ही, कान्ह नदी पर छोटे बांध बनाकर अशुद्ध पानी मिलने से रोकने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए। अभी शिप्रा का पानी स्नान योग्य भी नहीं है। स्नान के पहले घाटों की सफाई करने के साथ सुअर भी पकड़े जाएंगे। कलेक्टर एसपी के निर्देश के बाद फोट पर साफ सफाई शुरू की गई।

श्रद्धालुओं के लिए स्नान के लिए घाटों पर फव्वारे लगाए जाएंगे, चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे, ताकि महिलाओं को कपड़े बदलने में दिक्कत न आए  होमगार्ड को आवश्यकता अनुसार लाईफ बोट्स दी जाएगी। एक रात पहले ही श्रद्धालु आने लगेंगे, इसलिए जगह-जगह हेलोजन लगाए जाएंगे। कांग्रेस सरकार में शनिचरी अमावस्या पर गंदे पानी में स्नान कराने पर कलेक्टर मनीष सिंह पर कार्रवाई की गई थी।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट