इंदौर।टीकाकरण दिवस को लेकर वैक्सीनेशन अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अट्ठारह वैक्सीन सेंट्रल ऑफर करीबन 13000 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया है जिसकी प्राप्ति के लिए कई टीमें गठित की गई है।
इंदौर में बुधवार को होने वाले टीकाकरण दिवस को लेकर शहर में वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगाया जाएगा । इसमें वैक्सीनेशन टीकाकरण प्रभारी प्रवीण जड़िया द्वारा बताया गया कि अभी उनके पास 1 लाख 33 हजार वैक्सीनेशन के टीके उपलब्ध हैं । जिन्हें अलग-अलग टीका केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है तो वही टीकाकरण दिवस के अवसर पर शहर में विशेष रुप से वैक्सीनेशन का अभियान संचालित किया जाएगा जिसमें 13000 लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है ताकि हर व्यक्ति को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके और अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को सफल बनाया जा सके।