Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर ? प्रियंका गांधी आने वाले चुनाव को लेकर हुई एक्टिव

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जब मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे तो सभी के मन में एक सवाल आया कि क्या प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते है। प्रशांत किशोर ने जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी तो उसी वक्त कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी फोन पर जुड़ी थीं। इस बैठक में न केवल पंजाब में मच रहे राजनैनिक घमासान को लेकर बात हुई बल्कि 2024 चुनावो को लेकर भी खाका तैयार किया गया है। कांग्रेस की प्लानिंग है कि PK नेशनल लेवल पर उसके लिए अहम रोल निभाएं। लेकिन इस मसले पर कांग्रेस खुलकर पत्ते नहीं खोल रही है।

प्रियंका गांधी अगले साल के शुरुआत में होने वाले यूपी चुनावों को लेकर एक्टिव हुई

अगले साल के शुरुआत में होने वाले यूपी चुनावों को लेकर प्रियंका गांधी एक्टिव हो चुकी हैं। उन्होंने सोमवार को ही यूपी के कांग्रेस नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है। इस बीच गांधी परिवार से मुलाकात से एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं कि यूपी चुनाव में प्रशांत किशोर का रोल बड़ा हो सकता है और यह भी संभव है कि इसे ध्यान में रखते हुए ही कांग्रेस अपना गेम प्लान तैयार कर रही हो। हालांकि 2017 यूपी चुनाव में भी प्रशांत किशोर ही कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार थे लेकिन 100 सीटों पर लड़ी कांग्रेस केवल 7 सीटें ही जीत पाई।

प्रशांत किशोर ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से भी दो बार लंबी मुलाकातें की थीं

बता दें कि बीते दिनों प्रशांत किशोर ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से भी दो बार लंबी मुलाकातें की थीं। ऐसे में इस बात के भी कयास हैं कि क्या वह बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने के लिए काम कर रहे हैं और इसी मकसद से कांग्रेस से भी जुड़े थे। हालांकि पिछले दिनों सियासी गलियारे में तीसरे मोर्चे को लेकर काफी चर्चा चल रही थी लेकिन प्रशांत किशोर ने ऐसी किसी भी बात को खारिज किया है। मुलाकात बड़ी है, हो सकता यूपी चुनावो से पहले प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते है। और माना जा रहा है इसमें मुख्य भूमिका शरद पवार की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट