Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यूपी के बाद एमपी में गूंजी जनसंख्या नियंत्रण कानून की गूंज

भोपाल। भारत के आर्थिक विकास के लिए तेज गति से बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण लगाना बेहद जरूरी हो गया है। मध्य प्रदेश में भी इस कानून को बनाने को लेकर मांग उठने लगी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस कानून को देश की आगे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी बताया।

मंत्री सारंग ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार में निश्चित रूप से काम होना चाहिए और यह विषय कानूनी परिनिधि में जरूर आना चाहिए। देश की आगे आने वाली पीढ़ी के लिए यह बहुत जरूरी है कि हिंदुस्तान में जनसंख्या नियंत्रण हो और उसको कानून की परिधि में लाकर यदि हम काम करेंगे तो उसका लाभ इस देश की भावी पीढ़ी को होगा।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट