Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लेस्बियन रिश्ते के चलते गई थी पुंछ के केमिस्ट की जान, आतंकी हमले का था शक

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में केमिस्ट की मौत पर पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि केमिस्ट की मौत टारगेट किलिंग में आतंकी हत्या का मामला ना होकर अवैध लेस्बियन रिश्तों का है।

अवैध रिश्तों में हुई मौत

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में केमिस्ट की मौत को लेकर दावा किया है कि उसकी मौत अवैध लेस्बियन संबंधों के चलते हुई थी। पुलिस ने उसकी मौत की गुत्थी को सुलझाते हुए इस मामले में केमिस्ट की पत्नी और उसकी कथित प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के भाई को भी गिरफ्तार किया है। पुंछ के रहने वाले 38 साल के ताहिर महमूद की संदिग्ध परिस्थितियों में 2 अक्टूबर को मेंधर के धारग्लून में मौत हो गई थी।

आतंकी वारदात का था अंदेशा

पुलिस के मुताबिक जांच-पड़ताल के दौरान इस अवैध रिश्ते और इस मामले में कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर कहा जा रहा था कि आतंकी हमले में उनकी जान गई है। हालांकि, किसी आतंकवादी संगठन के इसमें शामिल होने की बात सामने नहीं आ रही थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट