Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महू कांड पर सियासत हुई तेज, कमलनाथ पहुँचे मृतक आदिवासी युवक के घर, 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग

महू कांड पर सियासत हुई तेज, कमलनाथ पहुँचे मृतक आदिवासी युवक के घर, 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग

Indore News: इंदौर जिले के महू में एक आदिवासी युवक और युवती की मौत पर सियासी हलचल तेज हो गयी है, आदिवासी युवक और युवती की मौत के मामले के बाद आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीड़ित आदिवासी युवक के परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है। कांग्रेस मृतक के परिजनो के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रही है।

एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की

महू में एक आदिवासी युवक की मौत में राजनीति कमलनाथ ने मृत युवक भैरूलाल के परिजन से मुलाकात की और मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा की भारतीय जनता पार्टी युवक की जान की कीमत कुछ लाख रुपए से लगा रही है। उन्होंने मृतक युवक के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की।  उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है।  10 लाख से युवक के घर का ज़िन्दगी भर का गुजारा नही होगा इसलिए कांग्रेस मृतक युवक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रही है। पीड़ित परिवार को कमलनाथ ने पूरी सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के इस अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में लडाई लड़ेगी और महू की घटना के पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर रहेंगे। मौके पर बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधो, विशाल पटेल, शोभा ओझा, अंतरसिंह दरबार आदि कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

आदिवासी युवक को गाड़ी से बांधकर घसीटा जाता है

बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। मप्र पूरे देश में आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। नेमावर में आदिवासी परिवार को जमीन में जिंदा गाड़ दिया जाता है। कहीं आदिवासी युवक को गाड़ी से बांधकर घसीटा जाता है और उसकी हत्या कर दी जाती है। अब पहले आदिवासी युवती की हत्या होती है। विरोध प्रदर्शन करने पर आदिवासी युवक की हत्या की जाती है। जो मारे गए हैं उन पर और उनके परिजनों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाता है। भाजपा सरकार में आदिवासी वर्ग सुरक्षित नहीं है।

महू कांड पर सियासत हुई तेज, कमलनाथ पहुँचे मृतक आदिवासी युवक के घर, 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट