Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नीमच मामले पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का आरोप प्रदेश में अराजकता का माहौल

भोपाल। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी युवक को तालिबानी सजा देने वाले मामले के वायरल वीडियो ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं। आरोपियों ने मृतक युवक को ट्रक से बांधकर घसीटा जिससे उसकी जान चली गई। मालवा अंचल के बाद नीमच की घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए हैं।

हाल ही में नीमच में तालिबानियों जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक भील आदिवासी को मामूली सी बात पर बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे पिकअप से बांधकर 100 मीटर तक घसीटा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। इस क्रूरता का वीडियो भी सामने आया है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ हुई दिल दहलाने वाली घटनाओं ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है ,लोग बेखौफ होकर कानून हाथ में ले रहे हैं ,कानून का कोई डर नज़र नही आ रहा है ,सरकार नाम की चीज कहीं नजर नहीं आ रही है।

आरोपियों के मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया

वहीं भाजपा ने पूरी घटना को बहुत ही दर्दनाक बताया है प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि जो घटना नीमच में ही है वह दर्दनाक है और जो उसके पीछे आरोपी हैं उन्हें किसी भी शर्त पर छोड़ा नहीं जाएगा। वीडी शर्मा ने इस बीच मायावती के ट्वीट पर भी पलटवार किया। उधर घटना के बाद नीमच प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है पूरे मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है नीमच प्रशासन की मानें तो आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मो. ताहिर खान की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट