Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राहुल गांधी को फटे हुए नोट कहने पर गरमाई राजनीति

बुरहानपुर। खण्डवा लोकसभा उपचुनाव ने पकड़ी रफ्तार ने दोनो ही पार्टी के बड़े नेताओं के मंच से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते जा रहे है शब्दो के खेल खेल रहे है इसके पहले पंधाना में पूर्व सांसद अरुण यादव ने केंद्रीय मंत्री ईरानी को डोकरी शब्द कहा था पूर्व मुख्यमंत्र कमलनाथ ने निक्करधारी शब्द का उपयोग किया था वैसे ही भाजपा युवा नेता हर्षवर्धन ने राहुल गांधी को फटा हुआ नोट कहते हुए नजर आए

खण्डवा लोकसभा के सांसद पूर्व मप्र प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने राहुल गांधी को फटा नोट बताया है और कहा है कि हमारी कामना है कि कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहे। मप्र पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चोहान ने राहुल गांधी को फटा नोट बताया है और कहा है कि हमारी कामना है कि कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहे। जिसपर कांग्रेस भड़क गई है। हर्ष खंडवा में लोकसभा उपचुनाव में खकनार जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस सभा में सीधे राहुल गांधी को निशाना बनाया

एक समय खंडवा लोकसभा उपचुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हर्षवर्धन सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं कैलाश विजयवर्गीय और पंकजा मुंडे के साथ खकनार में एक जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हर्षवर्धन सिंह चोहान ने इस सभा में सीधे राहुल गांधी को निशाना बनाया।

लोग पहचान गए कि इससे कुछ नहीं होने वाला

उन्होंने कहा “कांग्रेस राहुल गांधी के नाम पर वोट मांग रही है। अरे भाई वह गड्डी में फटा हुआ नोट है, वह अब नहीं चलने वाला। लोग पहचान गए कि इससे कुछ नहीं होने वाला। हम तो दिन रात प्रार्थना करते हैं कि वे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें। जब तक वो अध्यक्ष रहेंगे भाजपा को कोई हरा नहीं सकता।”

प्रदेश के मामा भी लोकसभा का टिकट नही दिला पाए

राहुल गांधी को लेकर दिए गए हर्ष के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता अजय उदासीन का कहना है कि जिस व्यक्ति की अपनी पार्टी को चिल्लर में भी गिनती नही.है.वो नोटो की बात कर रहा है। राहुल गांधीजी के बारे उसके लिए ऐसा कहना आसमान की तरफ देख कर थूकने जैसा कृत्य है ? उनको पता होना चाहिए कि उनके खराब आचरण के कारण

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट