Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिसकर्मी ने ओवैसी का काटा 200 रुपए का चालान, मिला 5000 का इनाम

मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उसकी इमानदारी और साहस के लिए सम्मानित किया। पुलिसकर्मी ने देश की एक नामचीन राजनीतिक शख्सियत का नियमों की अवहेलना करने पर चालान बनाया था।

गाड़ी पर ‘नंबर प्लेट’ ना होने पर लगाया जुर्माना

देशभर में अपने तीखे तेवर से राजनेताओं को ललकारने वाले राजनेता असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र के सोलापुर में ट्रैफिक नियम तोड़ना महंगा पड़ गया और एक पुलिसकर्मी ने उनके चालक 200 रुपए का चालान काट दिया। ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर ‘नंबर प्लेट’ नहीं था। इसलिए उनके चालक के ऊपर यह जुर्माना लगाया गया। दरअसल लापुर के सदर बाजार इलाके स्थित सरकारी अतिथि गृह पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी आराम करने के लिए चले गए थे। उसी समय वहां पर पुलिस निरीक्षक रमेश चिंतानकीडी और उन्होंने पाया कि ओवैसी के वाहन पर ‘नंबर प्लेट’ नहीं लगी है। नियमों की अवहेलना करने पर चिंतानकीडी ने वाहन चालक पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके बाद ओवैसी के कुछ समर्थक अतिथि गृह के बाहर एकत्रित हो गए और फिर कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे।

पुलिस कर्मी को मिला पांच हजार रुपए का इनाम

मंगलवार को ओवैसी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सोलापुर आए थे। ओवैसी की एसयूवी पर ‘नंबर प्लेट’ नहीं था इसलिए उनके चालक को जुर्माना अदा करना पड़ा। बाद में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने जुर्माना लगाने वाले पुलिस कर्मी को पांच हजार रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट