//////

मास्क को लेकर पुलिसकर्मियों ने ऑटो रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने ये कहा

Start

इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालक के साथ मास्क को लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की की घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक संजय शुक्ला परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए इंसाफ के लिए अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

गौरतलब है इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित फिरोज गांधी नगर मैं रहने वाले कृष्णा नामक बुजुर्ग ऑटो रिक्शा चालक के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मास्क ना पहनने को लेकर मारपीट की थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा ऑटो रिक्शा चालक को बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों को आला अधिकारियों ने सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया था।

विधायक संजय शुक्ला ने परिजनों से की मुलाकात

पूरी घटना के बाद विधानसभा एक के कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला परिजनों से मिलने पहुंचे यहां उन्होंने नगर निगम सहित पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मास्क को लेकर जिस तरह से शहर में माहौल बनाया जा रहा है वह काफी निंदनीय है और परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री गृहमंत्री को संज्ञान लेने की बात कहते हुए पूरे मामले में उचित कार्रवाई कर पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है।