Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुना एनकाउंटर मामले में फेक न्यूज से परेशान पुलिस, प्रेसवार्ता कर दी पुलिस की कार्रवाई की जानकारी

गुना। गुना जिले के आरोन क्षेत्र में एक दिन पहले पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में गुना एसपी ने सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों को नकारा है। दरअसल, देर रात से सोशल मीडिया और कुछ समाचार चैनलों द्वारा पुलिस पर फायर करने वाले चार शिकारियों का एनकाउंटर करने की खबरें चलाई जा रही हैं, इसके बाद गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा और ग्वालियर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. श्रीनिवास मीडिया के सामने आए और पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी।

दरअसल, रविवार सुबह से ही मध्यप्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें गुना के 4 गुनहगारों का एनकाउंटर होने की जानकारी दी गई है, हालांकि सारंग की ट्वीटर वॉल ऐसा कोई ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है। इन अफवाहों पर पुलिस ने भी विराम लगाया है। गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा और ग्वालियर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. श्रीनिवास ने बिल्कुल साफ किया है कि पुलिस ने नौशाद और शहजाद नामक दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। अब तक हुए घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोलियों से घायल हुआ है।

आपको बता दें कि गुना में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को एनकाउंटर हुआ है और सोनू खान व जिया खान नामक दो शिकारी गिरफ्तार किए गए हैं, हालांकि आरोपियों के गांव बरोदिया में अब भी पुलिस और प्रशासन डेरा जमा बैठे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट