Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस ने जब्त की 5.71 ग्राम ब्राउन शुगर ,एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज

जनता कर्फ्यू में भी नहीं थम रहा ब्राउन शुगर का धंधा

उज्जैन।कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन लगाया गया है जिससे लोग अपने घरों में रहकर इस संक्रमण की चपेट में आने से बच सके। लेकिन वही कुछ लोगों द्वारा महामारी में भी लॉकडाउन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए गैर कानूनी काम किये जा रहे है। उज्जैन के नीलगंगा पुलिस ने आजाद नगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 5.71 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है ।

आजाद नगर से करते थे आरोपी मादक पदार्थों का धंधा

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण जिला प्रशासन द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन कुछ आरोपी जनता कर्फ्यू के दौरान भी अवैध रूप से मादक पदार्थों का धंधा कर रहे हैं । नीलगंगा पुलिस थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस को मुख़बिर की सूचना मिली थी कि आजाद नगर में दो आरोपी मादक पदार्थों का अवैध रूप से धंधा कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की तलाशी करने पर पुलिस को 5.71 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है । अब पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट