Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिवमोगा में हिंसा के बाद हरकत में पुलिस, बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 6 गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस शिवमोगा में हिंसा के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में एक्टिव हो गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर लेने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक नदीम और कासिफ सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने रात 3 बजे गिरफ्तार किया, जिसका सीसीटीवी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांच में जुटी पुलिस ने कहा है कि 12 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। इधर, राज्य सरकार ने हिंसा की स्थिति पैदा होने देने के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू

शिवमोगा में हिंसा फैलने के बाद पुलिस ने बुधवार शाम तक के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी है। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। पुलिस टीम इस बात की जांच में जुटी है कि बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा कैसे फैली? दरअसल, हर्ष के अंतिम शव यात्रा के दौरान भीड़ उग्र हो गई थी और उसने पुलिस टीम पर पथराव किया था। साथ ही सरकारी गाड़ियों में आग भी लगा दी थी।

अंतिम संस्कार के दौरान भड़की थी हिंसा

हर्ष की हत्या के बाद सोमवार को उसके अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। करीब 8 किमी तक निकली शव यात्रा के दौरान मुस्लिम बहुल इलाके आजाद नगर में भीड़ जुट गई थी। दुकानों पर तोड़फोड़ की गई थी। बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई थी। शाम तक तनाव बरकरार रहा। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने बलप्रयोग कर किसी तरह भीड़ को हटाया। बढ़ते हंगामे के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट