Mradhubhashi
Search
Close this search box.

40 साल बाद भोपाल- इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर में आज पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से सहमति मिलने के बाद आज नोटिफिकेशन जारी किया गया।

गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा भोपाल के पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए यह घोषणा की। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस प्रणाली से जुड़े मामलों के साथ इंदौर और भोपाल में कौन से थाने इसमें समाहित होंगे उनके बारे में जानकारी दी। इसमें भोपाल के 38 और इंदौर के 36 पुलिस थाने शामिल होंगे।

इस व्यवस्था के तहत 2 बड़े शहरों में कानून व्यवस्था अब और पुख्ता होगी. सरकार ने दोनों बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के साथ ही कई अधिकार पुलिस को दे दिए हैं ताकि सीधे तौर पर कार्रवाई हो सकेगी।

लंबी कवायद के बाद एमपी के दो बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली को लागू करने का फैसला लिया गया है. उनके मुताबिक प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है. पुलिस अच्छा काम कर रही है. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. इसलिए नयी व्यवस्था लागू करना जरूरी है. पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के लिए नोटिफिकेशन मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था. जहां से मंजूरी मिल गयी है।

भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया जाएगा. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के दो पद, पुलिस उपायुक्त के 8 पद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के 10 पद, सहायक पुलिस आयुक्त के 33 पद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में एक अफसर को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट