Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम हाउस घेरने जा रहे ओबीसी महासभा के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ा

ओबीसी महासंघ

भोपाल. 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक के विरोध में ओबीसी महासभा ने भोपाल में आज बड़ा प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस का घेराव किया। घेराव के दौरान अम्बेडकर पार्क के पास ही पुलिस के साथ प्रदर्शकारियों की झड़प भी हुई। मगर भोपाल के अंबेडकर पार्क के समीप ही पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक लिया।

बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट के 13 जुलाई के 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाने के फैसले के विरोध में ओबीसी महासभा ने सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान किया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जब वह सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे तो पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। जिसका जवाब वह आने वाले 2023 के चुनावों में सरकार को जवाब देंगे। पुलिस ने सीएम हाउस को चारों तरफ से घेर लिया था इसके साथ ही पुलिस ने ड्रोन की भी सहायता ली, पुलिस ने बड़ी संख्या में ओबीसी महासंघ के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया हैं। जबलपुर हाईकोर्ट ने 13 जुलाई को सुनवाई करते हुए 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाई थी। कोर्ट ने सरकार को 14 फीसदी आरक्षण के हिसाब से सरकारी नौकरियों में भर्ती का आदेश दिया था। प्रदर्शन के दौरान कोई हंगामा न हो इसके लिए डीआईजी इरशाद वली ने खुद प्रदर्शनकारियों से रास्ता न जाम करने की अपील की।

पुलिस के अनुसार ओबीसी महासभा के लोगों को इकठ्ठा होकर प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुछ नए लोग प्रदर्शन को उग्र करना चाहते थे, पुलिस ने उन्ही लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने स्वच्छेचा से गिरफ्तारी दी है। 

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट