////

तीन लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

तीन मर्डर

झाबुआ. जिले के बोरिया गांव में घर में सो रहे तीन लोगों को मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा लिया। फरियादी दल्ला पिता पांगलिया डामर निवासी बोरिया ने बताया कि उसके पिता पांगलिया पिता धुलिया माता फुन्दी बाई और 16 वर्ष की कन्या दूसरे घर पर सोने जाते थे। रोज सुबह 6 बजे उठकर घर वापस आ जाते थे। परन्तु सुबह 8 बजे तक घर नहीं आये तो फरियादी ने अपने लड़के विष्णु को बोरिया घाटी वाले घर भेजा।

जहां उसके माता-पिता व लड़की बिस्तर पर पड़े हुए थे। पीएम रिपोर्ट में मृतकों की मृत्यु सिर में आई प्राणघातक चोट होना सामने आया। सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा संपूर्ण घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले को विभिन्न टीमों के साथ तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया। स्वयं पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते समय डॉग स्कॉट की टीम जब डॉग को घटनास्थल पर लेकर गई तो डॉग वहां से जिस रास्ते पर जा रहा था उस रास्ते पर मृतक पांगलिया के परिवार के ही घर थे, जिससे पुलिस को यह आशंका हो गई कि हत्या करने वाला परिवार का सदस्य ही हो सकता है। तब पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिवार की फैमिली ट्री बनाकर विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू की गई।

थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही कमल व बादर को भूरीघाटी-राजगढ़ रोड़ से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। कमल व बादर को चौकी झकनावदा लाकर पुछताछ करने पर शुरूआत में दोनों के द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया। जब पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर कमल व बादर ने सारा राज उगल दिया। आरोपी कमल व बादर को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहा से पुलिस रिमांड ली जाकर घटना में प्रयोग हुए हथियार एवं अन्य साक्ष्य को संकलीत करने के लिए पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पुछताछ की जावेगी।