Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 सालों से आरोपी कर रहा था अवैध काम

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी मार्कशीट बनाने वाले आरोपी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से फर्जी मार्कशीट को बनाने के उपकरण जब्त हुए है।

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिलक नगर क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट को बनाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतीश गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 7 मॉनिटर 6 सीपीयू 2 प्रिंटर 14 फर्जी मार्कशीट और 1 मोबाइल फोन जब्त किया है। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को एक रजिस्टर बरामद हुआ है जिसमें से 500 से अधिक नामों का उल्लेख है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 5 सालों से अधिक से ये काम कर रहा है जिसमें वह 10वीं 12वीं व ग्रेजुएशन की फर्जी मार्कशीट बनाने का काम करता था।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट