Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नकली रेमडेसिविर बनाने वालों को इंदौर लाई पुलिस, गुजरात भाग गए थे आरोपी

इंदौर। कोरोना काल के समय नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले तीन आरोपियों को सूरत से रिमांड पर इंदौर लाया गया है। जहां पुलिस ने आरोपियों का पहले मेडिकल चेकअप करवाया और फिर कोर्ट के समक्ष पेश किया।

विजय नगर पुलिस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने के अपराध में गिरफ्तारी होने के डर से भागे 3 आरोपियों को सूरत से इंदौर आई है। इन आरोपियों को सूरत पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया था। यह तीनों आरोपी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने में शामिल थे। आरोपी नकली इंजेक्शन बनाने के साथ ही बोतल पर लगने वाले स्टिकर को बनाकर उस पर चस्पा करते थे। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट