Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस ने 10 लाख जाली नोट के साथ तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार

भिंड। बनाने वाले और उसे बाजार में चलाने वालों का पदार्फाश हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनके कब्जे से दस लाख रुपए के नकली नोट भी पुलिस ने बरामद किए हैं। ये गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय बताया जा रहा है। गिरोह के दो सदस्य फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने अमायन थाना क्षेत्र के मडैयन तिराहे के पास गिर्राज ढाबा के पीछे से तीन संदिग्ध युवकों को उठाया। जब उनसे पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई तो उनके पास से कुछ 2000 और 200 के नोट बरामद हुए। जिन्हें चेक करने पर वह नकली पाए गए। तीनों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर भी जब्त किया गया है।

पुलिस थाने पर आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गिरोह में पांच लोग हैं। दो अन्य साथी इस कम में मदद करते थे। फिलहाल वे फरार हैं। मामले के तार गुजराती से भी जुड़े हैं। आरोपियों द्वारा तैयार नकली नोटों को गुजरात में खपाया जाता था, जिसमें गुजरात के कुछ लोग भी शामिल होना बताया गया है। जो वहां नकली नोट खपाने का काम करते हैं। ये लोग 30 हजार रुपये में 5 लाख रुपये कीमत के नकली नोट तैयार कर सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों से कुल 10 लाख 5 हजार रुपये कीमत की नकली करेन्सी बरामद की है। साथ ही इस कांड के दोनों मास्टरमाइंड की भी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट