Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों से लूटा गया मोबाईल व मोटर साइकल जप्त

लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों से लूटा गया मोबाईल व मोटर साइकल जप्त

उज्जैन के महाँकाल थाने के शातिर बदमाश विजय बरगुण्डा हाथ ने खर्च के लिए की थी लूट

आशीष यादव/ धार- जिले में बढते अपराधों के प्रति जिले की पुलिस कार्रवाई कर रही है वही 18 फरवरी को रात करीब 8 बजे फरियादी नारायण पिता प्रेमचन्द निनामा जाति भील निवासी ग्राम लोहारिया थाना बडनगर जिला उज्जैन के साथ महू नीमच रोङ मुलथान चौपाटी से आगे वण्डर सीमेंट फैक्ट्री चौराहा के पास अज्ञात बदमाशों ने फरियादी को रोककर उसे धक्का मारकर मोटर सायकल नीचे गिराकर पकङकर पास में गेहूँ के खेत में ले जाकर फरियादी की जेब से एक हजार रूपये व एक वीवो कंपनी का मोबाईल व फरियादी की काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकल लूट कर ले गये थे। फरियादी की मोटर साइकिल न्यू ब्रांड थी इसलिए उस पर नम्बर भी नही लिखवाए थे। यद्दपि उसका नम्बर MP13ZA5889 है। फरियादी की रिपोर्ट से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की गई ।

एसपी ने बनाई टीम :
लूट की उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए विवेचना के बारे में टिप्स दी तथा अज्ञात आरोपियों का पता लगाने के लिये दिशा निर्देश दिये ।अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में व एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार द्वारा टीम बनाई गई जिसमें उनि. अनिलसिंह घुरैया, आर. 730 मेहरबानसिंह गुर्जर, आर. 881 अनिल द्विवेदी, आर. 379 विक्की व सायबर सेल आर. प्रशांत सिंह चौहान रहे ।

महाकाल थाने का है बदमाश:
तलाश कर रही उक्त टीम ने बदमाशों की माडस अप्रेंडी की खोजबीन कर यह पाया कि यह अप्रेंडी उज्जैन के महाँकाल थाने के शातिर बदमाश विजय बरगुण्डा की है। इस आधार पर उस बदमाश की घटना दिनांक को मुव्हमेंट की जानकारी हासिल की गई । जिसमें पाया गया कि उस दिन वह बदनावर क्षैत्र में था ।

उक्त टीम को दिनांक 6 जून. को सूचना मिली कि लूट करने वाला उपरोक्त बदमाश विजय बरगुण्डा कुत्ताबावडी उज्जैन में देखा गया है। सूचना की तस्दीक में टीम तुरंत पहुँची और विजय पिता रमेशचन्द्र वर्मा जाति बरगुण्डा निवासी कुत्ता बावडी उज्जैन को पकडा । पूछताछ में पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया ,

लेकिन पुलिस के पास उसके संबंध में सारी जानकारी होने से बार बार झूठ पकडे जाने पर वह टूट गया और अंततः उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया और स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त वसीम के साथ मिलकर महू नीमच फोरलेन हाईवे वण्डर सीमेंट फैक्ट्री के आगे रतलाम तरफ से मोटर साइकल पर आने वाले राहगीर व्यक्ति के साथ लूट की घटना की थी और उस व्यक्ति का वीवो कम्पनी का नया एण्ड्राईड मोबाईल, एक हजार रूपये नगद और उसकी नई बजाज प्लेटिना मोटर साइकल लूट कर उज्जैन की ओर भाग गये थे ।

जुर्म की स्वीकारोक्ति पर उपरोक्त बदमाश विजय बरगुण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में लूटा गया एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया बाद उससे घटना में लूटी गई मोटर साइकल के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि लूटी हुई मोटर साइकल नई बजाज प्लेटिना अपने साथी वसीम निवासी घट्टिया के पास है। आरोपी वसीम को तलाश किया गया तथा शीघ्र ही उसे घट्टिया से गिरफ्तार कर लिया गया ।

पूछताछ करने पर पहले ना नकुर करने के बाद अपना जुर्म कबुल करते हुए उसने अपने कब्जे से एक बिना नम्बर की व काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटर साइकल जो उसने दिनांक 18.फरवरी.2023 को राहगीर सब इंजीनियर नारायण निनामा से लूटी थी, को अपनी दूकान से जप्त कराया । आरोपीगण ने घटना में लूटे गये एक हजार रूपये खाने पीने में खर्च करना बताये । दोनों आरोपीगण को थाने रखकर उनसे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

इनाम देने की घोषणा:
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।
आरोपीगण विजय पिता रमेशचन्द्र वर्मा जाति बरगुण्डा निवासी कुत्ता बावडी उज्जैन वसीम पिता मेहबूब शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 24 साल निवासी दुर्गा कालोनी घट्टिया उज्जैन

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट