////

भोपाल में आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आंदोलन करने आए किसान नेताओं को पुलिस ने रोका।

भोपाल। केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में भोपाल के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे लेकिन आंदोलन की अनुमति नहीं होने के कारण पुलिस ने नीलम पार्क को पूरी तरह से सील कर दिया और यहां आंदोलन में आए कुछ किसान नेताओं और किसानों को गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा और कई किसान संगठन के लोग आंदोलन करने नीलम पार्क पहुंचे। लेकिन अनुमति नहीं होने के कारण उन्हें रोक दिया गया । इस मामले में किसान संयुक्त मोर्चा का कहना है कि हम तीनों कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से यहां पर प्रदर्शन करने आए थे पर पुलिस और प्रशासन जानबूझकर हमें प्रदर्शन नहीं करने दे रहा है।

वहीं पुलिस और प्रशासन की मानें तो इन किसानों के द्वारा जो आंदोलन किया जाना था उसकी अनुमति इनके पास नहीं है। इसलिए इन्हें धरना नहीं देने दिया जा रहा है। वही डीआईजी इरशाद बली का कहना है कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा लगाई गई है लेकिन जो किसान आंदोलन कर रहे हैं उनके पास अनुमति नहीं है अगर अनुमति आती है तो इन्हें प्रदर्शन करने दिया जाएगा।