श्रीराम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदों से वसूला चंदा, ऐसे फंसे पुलिस के शिकंजे में - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

श्रीराम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदों से वसूला चंदा, ऐसे फंसे पुलिस के शिकंजे में

पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर ये कार्रवाई की है।

भोपाल। भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो श्रीराम मंदिर की फर्जी रसीद छापकर लोगों से चंदा वसूल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोका गार्डन इलाके का रहने वाला है और श्रीराम मंदिर के लिए फर्जी रसीद से चंदा मांगने की शिकायत पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर की है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

फर्जी रसीद छापकर कर रहा था वसूली

इस मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम मनीष राजपूत है। अशोका गार्डन पुलिस ने उसको धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध तरीके से अशोका गार्डन के दुकानदारों से चंदा वसूल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी राम भूमि संकल्प सोसाइटी की रसीद के नाम से स्थानीय दुकानदारों से चंदा ले रहा था। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर जाकर मनीष राजपूत को पकड़ लिया।

500 और 700 की रसीद हुई बरामद

पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ और कितने लोग यह काम कर रहे हैं, पुलिस ने कहा कि मनीष ने राम जन्मभूमि के नाम पर संकल्प परिषद बनाकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया है। आरोपी ने फर्जी रसीदें छापकर 500 और 700 से लेकर अलग-अलग तरह की धनराशि एकत्रित की। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की ठगों पर नजर

गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद राम मन्दिर के लिए निधि संग्रह अभियान चलाकर लोगों से सहयोग राशि एकत्रित कर रहा है। इसके लिए उसने अपने कुछ कार्यकर्ताओं को अधिकृत किया है। लेकिन कुछ फर्जी लोग राम मन्दिर के नाम पर चंदा वसूली की ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे शातिर ठगों पर नजर रख रही है।