Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाय करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुरहानपुर। बुराहनपुर जिले में अवैध हथियार के मामले प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे है। जिसे कम करने के लिए अब पुलिस द्वारा आरोपीयों पर कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा के निर्देश पर शिकारपुरा पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमे अवैध   21 देशी पिस्टल कीमत करीबन 2,10,000 रूपये एवं एक मोटर सायकल HF डिलक्स जप्त कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया दो व दो आरोपी फरार है।

बतादें कि गुरुवार रात को मुखबिर ने पुलिस को बताया की ग्राम पाचोरी खकनार तरफ से दो गाडियों पर दो-दो व्यक्ति बैठकर अपने साथ बैग में अवैध देशी कट्टे (पिस्टल) लेकर दर्यापुर होते हुए बुरहानपुर आने वाले है। सूचना मिलते ही शिकारपुरा थाना प्रभारी ‍निरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया द्वारा दबिश हेतु थाने से टीम गठित की गई। टीम  ने आरोही ढाबा दर्यापुर के पास पहुंची जहां खकनार तरफ से आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी।  जिसमे खकनार तरफ से दो गाडियों को आते देख रोककर चेकिंग करने पर 2 आरोपीयो को रोका गया जिनके पास से एक बैग मिला। वहीं पीछे आ रही दूसरी बाईक वाले पलटाकर वापस खकनार की तरफ भागने लगे जिन्हे पकड़ने के लिये पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया पर  अंधेरे का फायदा उठाकरआरोपी  भाग निकले।

पकड़े गए आरोपियों की जांच करने पर उनके पास अवैध हथियार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों के नाम रामा पिता मोतीराम किराडे उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाचोरी तह.खकनार जिसकी तलाशी लेने पर देशी कटटा मिला। वहीं दूसरे आरोपी नाम बबलु पिता बालु वास्कले उम्र 28 साल निवासी ग्राम पाचोरी तह. खकनार  जिसके पास बैग में 20 नग हस्तनिर्मित देशी कट्टे मय मैग्जीन (पिस्टल) मिले। जिन्हें आरोपियों से जप्त किया गया। इस तरह आरोपियों के कब्जे से कुल 21 देशी पिस्टल कीमती करीबन 2,10,000 रूपये एवं एक मोटर सायकल HF डीलक्स जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।

बुराहनपुर से मृदुभाषी के लिए गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट